सीएम योगी ने कहा, एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य पूरा करें, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार की प्राथमिकता है। जो अस्पताल निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि अगले सत्र तक इन कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू की जा सके। असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पीपीपी नीति घोषित की गई है।
लोकमित्र ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। वह बृहस्पतिवार को टीम 9 की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार की प्राथमिकता है। जो अस्पताल निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि अगले सत्र तक इन कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू की जा सके। असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पीपीपी नीति घोषित की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए रखा जाए। विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के नए मामलों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत सतर्कता और सावधानी बरती जाए।
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक 33 करोड़ 45 लाख 50 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 13 करोड़ 99 लाख 99 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज दी गई है। जो लक्ष्य का 94.96 प्रतिशत है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 98.79 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 82.92 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 92.80 प्रतिशत बच्चों ने टीके की पहली खुराक तथा 53.44 प्रतिशत बच्चों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर ली है। 33 लाख 57 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।