Logo

कोर्रही की बेटी ने प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा में उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर

बाघराय कोर्रही मे खुशी की लहर
बाघराय | बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव निवासी रामसिंह यादव लेखपाल की बेटी   प्रत्यूशचंद्रा यादव ने प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा महिला वर्ग गणित में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर कोर्रही ही नही पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2020 की फाइनल परीक्षा में कुमारी प्रत्यूष चंद्रा यादव ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है  प्रत्यूशचंद्रा ने प्राथमिक विद्यालय भिटारा से प्राथमिक शिक्षा एवं पारसनाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज कोर्रही से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है बीएससी एवं एमएससी परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है गांव कोर्रही की बेटी प्रत्यूशचंद्रा ने बताया कि कोई भी प्रतियोगी छात्र यदि मन में तैयारी करते समय लक्ष्य बना ले मेहनत करें तो सफलता निश्चित है इस कामयाबी का श्रेय मेरी माता सुमन लता यादव प्रधानाध्यापिका कोर्रही को है उनकी सोच थी कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले मेरी बेटी प्रवक्ता बने पिता राम सिंह यादव कुंडा में लेखपाल है उनकी भी सोचे ही रहेगी बेटी की शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए बेटी एवं बेटे में 1% का भी भेदभाव नहीं होना चाहिए आज पूरे गांव एवं राम सिंह यादव के परिवार में जश्न का माहौल है
Leave A Reply

Your email address will not be published.