नंदी ने अखिलेश पर कसा तंज,टोंटी और पंप एक,सपा प्रमुख ने वोट के लालच में जिन्ना को बताया आदर्श
लोकमित्र ब्यूरो
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व झांसी मंडल के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी सोमवार को झांसी पहुंचे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।नंदी ने अखिलेश यादव और प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि टोंटी और पंप एक हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव कब क्या बोल दें,कोई भरोसा नहीं है। अगर उनका पूरा बयान उठाकर देखें तो बचकानी हरकतें करते दिखेंगे। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे तो पूरे पांच साल सोशल मीडिया पर बिता दिए।गरीब से गरीब आदमी भी किराए पर रहता है तो मकान छोड़ते समय खुद की लगाई हुई टोंटी निकालकर नहीं ले जाता,लेकिन अखिलेश यादव ने छोटी सोच का परिचय दिया और टोंटी निकालकर ले गए। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने वोट के लालच में देश का आदर्श जिन्ना को बता दिया। वह तुष्टिकरण की राजनीत करते हैं।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।