दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे दोनों अधिवक्ता
रानीगंज (प्रतापगढ़) । एसडीएम के स्थान्तरण को लेकर रानीगंज के दो वकील दूसरे दिन रविवार को भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं को कुछ हुआ तो सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर यादव की अगुवाई में दस और अधिवक्ता अनसन पर बैठने की चेतावनी दी है वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने भी अपने सहयोगियों संग अनसन पर बैठने की बात कही है। बताते चले कि तीन दिनों से चल रहा वकीलों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गया। शनिवार को अधिवक्ता वीरेंन्द्र कुमार मिश्र व जायेंन्द्र नाथ उपाध्याय भूख हड़ताल पर बैठ गए। वहीं वकीलों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रतापगढ़ आये उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता बसंत लाल यादव के साथ हुई मारपीट में कोई कार्यवायी ना किये जाने। अधिवक्ता प्रेम शंकर मिश्र की जमीन पर अवैध कब्ज़ा किये जाने, अधिवक्ता पारसनाथ पाल, उमाकांत पाण्डेय व रामपाल सरोज को एसडीएम द्वारा अपमानित किये जाने व शासन के कार्यों में शिथिलता सम्बन्धी विन्दुओं के साथ एसडीएम का स्थान्तरण कराये जाने की मांग की गयी। वकीलों के भूख हड़ताल की सुचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुँच गयी।