Logo

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी कार, चालक घायल

उदिहिन पुलिस चैकी के समीप हुआ हादसा
लोकमित्र ब्यूरो कौशाम्बी। उदिहिन पुलिस चैकी के समीप शनिवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पइंसा इलाके के उदिहिन खुर्द गांव का चंद्रमोहन सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह काश्तकार है। शनिवार दोपहर वह किसी काम से सिराथू जा रहा था। उदिहिन पुलिस चैकी के समीप अचानक उसकी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में चंद्रमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग पहुंचे। लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.