भाकियू तहसील इकाई का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
बीकापुर – अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर (शहीद स्मारक) पर चलाए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन जारी रहा। धरनाकारियो ने कहा है कि जब तक 1–1 समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा धरनाकारियो ने कहा कि 10 दिन पहले समस्याओं का एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद तथा उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बीकापुर को ज्ञापन देकर समस्या समाधान करने की मांग की गई थी परंतु धरने के तीसरे दिन भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक समस्या समाधान करने हेतु धरना स्थल पर नहीं आया और ना ही किसी प्रकार से वार्ता की । आज तीसरे दिन धरने पर संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष ,बुधिराम मौर्य, मस्तराम वर्मा, राधा देवी, विनोद निषाद, मायाराम निषाद ,रंजीत कोरी जिला उपाध्यक्ष, आदि लोग बैठे रहे।