Logo

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

थाने में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
 अयोध्या । उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में शनिवार को मवई थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस डी एम ने कहा कि जो लोग गांव में सुरक्षित जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं वह लोग स्वेच्छा से उस जमीन को छोड़ दें वरना बहुत जल्द अभियान चलाकर उनसे खाली करा कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।समाधान दिवस में 17 मामले आये जिनमे से चार मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि सभी मामले राजस्व से सम्बंधित थे।चार मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया शेष मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।इस अवसर पर सी ओ डॉक्टर राजेश तिवारी,प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह,उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह,उप निरीक्षक फरीद खां लेखपाल सत्यनारायण पाठक,विजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.