Logo

प्रयागराज हिंसा को लेकर एसएसपी का बड़ा बयान,कहा- जावेद अहमद उर्फ पंप है हिंसा का मास्टरमाइंड

प्रयागराज हिंसा को लेकर एसएसपी का बड़ा बयान,कहा- जावेद अहमद उर्फ पंप है हिंसा का मास्टरमाइंड

लोकमित्र स्टेट ब्यूरो 

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में जुमे के बाद जमकर विरोध-प्रदर्शन और हिंसा हुई।सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर ईंट पत्थर चलाएं । हिंसा को लेकर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। यह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताते हैं और इनके मोबाइल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं । पुलिस ने इस मामले में जावेद अहमद समेत 68 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। जावेद की बेटी जेएनयू में पढ़ती है। पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस की मदद लेकर उससे भी पूछताछ की जाएगी। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही पर एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि पीडीए इस मामले में कार्यवाही करेगा।पुलिस मेरिट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने हिंसा के संबंध में खुल्दाबाद थाने में दो और करेली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 70 लोग नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एफआईआर की कॉपी अभी सार्वजनिक नहीं की है।

आज शनिवार को एसएसपी और डीएम खुद अटाला क्षेत्र में पहुंचे। डीएम संजय खत्री ने यहां दावा किया कि स्थिति नियंत्रण है। डीएम के मुताबिक इलाके में पर्याप्त फोर्स लगा रखी थी और गलियों में ही लोगों को रोके रखा गया।इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।सोशल मीडिया पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है। रैपिड एक्शन फोर्स भी इलाके में लगातार गश्त कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.