Logo

दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय गंगा दूत का प्रशिक्षण का समापन पंचायत भवन कांटी अखैबरपुर धीमी कुंडा में किया गया।

प्रतापगढ । नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ युवा  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के एकीकृत सहयोग से 09 जून से 10 जून 2022 तक  पंचायत भवन  कांटी अखैबरपुर धीमी कुंडा में किया  गया  सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञान की देवी मां सरस्वती और मां गंगा को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन  पर्यावरण सेना प्रमुख अजय  क्रांतिकारी द्वारा किया गया। इनके द्वारा बताया गया गंगा नदी कहा से प्रवाहित होती है भागीरथ कैसे मां गंगा को धरती पर ले आए आज पर्यावरण को आज कैसे स्वच्छ रख सकते है जल को कैसे बचाया जा सकता है इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई  श्री समाज शेखर प्राण जी के द्वारा आज हम गंगा वा अन्य नदी को हम कैसे बचा सकते है  हम सभी को प्रण करना चाहिए हम सभी नदी को अपने पुराने अस्तित्व में वापस लाया जाएगा  इसी क्रम   जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव द्वारा 50 गंगा दूतों को  कैप ,प्रमाण पत्र  टीशर्ट,बैग देकर बच्चो को सम्मानित किया गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.