Logo

विद्यार्थी परिषद ने मिशन एक करोड़ के तरह किया वृक्षारोपण और वृक्ष मित्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओ ने अपनी गतिविधि विकाशार्थ विद्यार्थी के बैनर तले पौधारोपण किया और वृक्ष मित्र अभियान के तहत ऑनलाइन वृक्ष मित्र का पंजीकरण किया। इस दौरान सराय आना देव में जिला कार्यकारणी सदस्य वैभव सिंह,साहब गंज में लकी यादव पूरे स्वामी दासपुर में मांधाता नगर सह मंत्री प्रिंस मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकाशार्थ  विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक अनिकेत तिवारी ने बताया कि विकाशार्थ विद्यार्थी पूरे भारत में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया है और साथ ही साथ वह पौध सूखे ना और उसकी देखरेख हो सके इसके लिए हर वृक्ष के लिए एक वृक्ष मित्र बनाए जा रहे हैं जिसका ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है इसी क्रम में काशी प्रांत में 25001 बीच लगाने का लक्ष्य  लिया गया है और इसी अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है।
इस दौरान सुजल सिंह,राजा सिंह गौतम सिंह,आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.