विद्यार्थी परिषद ने मिशन एक करोड़ के तरह किया वृक्षारोपण और वृक्ष मित्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओ ने अपनी गतिविधि विकाशार्थ विद्यार्थी के बैनर तले पौधारोपण किया और वृक्ष मित्र अभियान के तहत ऑनलाइन वृक्ष मित्र का पंजीकरण किया। इस दौरान सराय आना देव में जिला कार्यकारणी सदस्य वैभव सिंह,साहब गंज में लकी यादव पूरे स्वामी दासपुर में मांधाता नगर सह मंत्री प्रिंस मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकाशार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक अनिकेत तिवारी ने बताया कि विकाशार्थ विद्यार्थी पूरे भारत में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया है और साथ ही साथ वह पौध सूखे ना और उसकी देखरेख हो सके इसके लिए हर वृक्ष के लिए एक वृक्ष मित्र बनाए जा रहे हैं जिसका ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है इसी क्रम में काशी प्रांत में 25001 बीच लगाने का लक्ष्य लिया गया है और इसी अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है।
इस दौरान सुजल सिंह,राजा सिंह गौतम सिंह,आदि मौजूद रहे।