एडीएम ने फूड सेफ्टी ऑंन व्हील को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कौशाम्बी। खाद्य पदार्थाे का नमूना लेकर गुणवत्ता की जॉच एवं आमजन को खाद्य पदार्थाे के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एडीएम न्यायिक डॉ. विश्राम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से फूड सेफ्टी ऑंन व्हील को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फूड सेफ्टी ऑंन व्हील अब जनपद के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर खाद्य पदार्थाे का नमूना लेकर जहां गुणवत्ता की जांच करेगी वहीं साथ ही आमजन को खाद्य पदार्थाे के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय सहित अन्य सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।