आग की लपटों में धू-घू कर जल गया गरीब का आशियाना
सरायअकिल के मौलवी गंज में हुई घटना, गृहस्थी भी जलकर राख
सरायअकिल, कौशाम्बी। चायल तहसील अंतर्गत सरायअकिल नगर पंचायत के मौलवी गंज मुहल्ले में शुक्रवार को आचानक एक गरीब के आशियाना में आग की लपट दिखाई दिया। पीड़ित परिवार की चीख पर जब तक लोग एकत्रित होकर आग पर काबू पाते तब तक भीषण आग ने गरीब के आशियाना सहित मौजूद गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया।
मौलवी गंज निवासी मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद खलील का परिवर मजदूरी करता है। शुक्रवार को मो. जसीम घर से काम पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसकी पत्नी सबीना ने फोन पर बताया कि घर में आग लग गई है। जब तक जसीम वापस घर पहुंचता तब तक आग ने उसके आशियाना को अपने आगोश में ले लिया था। उधर चीख पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग आग पर काबू पाने के लिए पानी डाल रहे थे। भुक्तभोगी गृहस्वामी के अनुसार घटना में घर के अंदर रखी 10.000 की नगदी व सोने चांदी के जेवरात भी जलकर राख हो गए हैं।