मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहः 210 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हांथ
कौशांबी। गरीब की बेटी के हांथ पीले हों और वह गरीब मां बाप के सिर का बोझ न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया। योजना के तहत शुक्रवार को ओसा स्थित नवीन मंडी स्थिल में 210 जोड़ों ने एक दूजे का हांथ थामा। हालांकि इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर ने सरकार की योजना के तहत सभी जोड़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें अपना आर्शीवाद प्रदान किया। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ओसा मंडी में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के कोने.कोने से आए हुए 210 वर वधु को सांसद विनोद सोनकर, जिला अधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी तथा समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने आशीर्वाद प्रदान किया। समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या पक्ष को 35000 बैंक अकाउंट में दिया जाता है। 10000 के जेवर बर्तन साड़ी एवं 6000 साज सज्जा में खर्च किया जाता है। गरीब परिवार की कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वरदान साबित हो रही है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले माता.पिता अपने बच्चियों की शादी करने में असमर्थ होते थे। जिनके हाथ पीले करना असंभव था। लेकिन सरकार ने गरीबों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीबों का कल्याण किया है। काफी लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
——–