जिले के आराजकतत्वों पर ड्रोन रखेगा नजर
डीएम, एसपी ने आबादी आबादी में किया फूट पेट्रोलिंग
कौशाम्बी। जिले के आराजकतत्वों पर पैनी निगाह रखने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर छोड़ता नहीं दिख रहा है। बृहस्पतिवार देर रात को जिलाधिकारी सुजीत कुमार, एसपी हेमराज मीना मातहतों के साथ सरायअकिल इलाके की आबादियों में फूट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान जहां उन्होंने दोनों समुदायों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया वहीं यह भी कहा कि आराजकता फैलाने वालों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन भी अलर्ट रहेगा। जिलाधिकारी व एसपी बृहस्पतिवार को देर रात थाना सरायअकिल पहुंचे। जहां थाने का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिया। साथ ही अधिकारीद्वय मातहतों के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में देर रात तक पैदल मार्च किया। इतना ही नहीं दोनों समुदाय के लोगों से मुलाकात कर वार्ता भी किया। लोगों से आपसी सौहार्द और सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। यह भी चेतावनी दिया कि जिले भर में ड्रोन कैमरे की नजर से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं क्षेत्राधिकारी श्याम कांत एवं उप जिलाधिकारी मनीष यादव प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जमालुद्दीन खान एवं उप निरीक्षक वीर प्रताप सिंह उप निरीक्षक गोपाल दुबे, उपनिरीक्षक अमित कुमार पटेल, कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल शिव बाबू, अरुण, कॉन्स्टेबल राजन, कॉन्स्टेबल बलराम, कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार, कॉन्स्टेबल अंकुर, एवं कांस्टेबल प्रदीप, एवं समस्त सराय अकिल थाना स्टाफ मौजूद रहा।