शंखनाद रायबरेली संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन
लोकमित्र ब्यूरो
रायबरेली। शंखनाद रायबरेली संस्था के वरिष्ठ सदस्य विनोद वाजपेई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया रायबरेली के माध्यम से सौंपा गया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में 4 सूत्रीय मांग संस्था द्वारा की गई। प्रथम मांग 1991 के वरशिप प्लेस एक्ट को शून्य घोषित करते हुए यह एक्ट वापस लिया जाए। द्वितीय मांग समान नागरिक संहिता कानून तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। तृतीय मांग जनसंख्या नियंत्रण कानून कठोरता से शीघ्र लागू किया जाए। चैथी मांग देश विरोधी वक्तव्य देने वाले एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी लोगों की परिवार सहित सभी सरकारी सुविधाएं वापस ली जाए तथा उनके मतदान के अधिकार को समाप्त करते हुए अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कारागार में डाला जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शंखनाद संयोजक मुनीश अग्रवाल, शंखनाद सहसंयोजक अभिषेक तोमर,अजय गुप्ता, अजय बाजपेई, निदेशक रमाकांत मिश्र,अनिल मिश्र, धर्मेंद्र वर्मा, विमल बाजपेई, गुरजीत सिंह तनेजा, सुभाष सैनी, राघवेन्द्र सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदया श्रीमती माला श्रीवास्तव ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक उक्त ज्ञापन को भिजवाने का आश्वाशन शंखनाद के प्रतिनिधि मंडल को दिया।