ब्रेकिंग
पौध रोपण अभियान का होगा शुभारम्भ , आगामी बरसात में व्यापक जल संरक्षण व प्रबन्धन पर बनेगी रणनीति
बकुलाही नदी की प्राचीन पुनरोद्धारित धारा को सदानीरा करने हेतु डायबर्जन बांध बनाने पर विचार कर पहल होगी
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति महायज्ञ का आयोजन प्रबन्ध समिति व श्री भयहरणनाथ धाम ऋषिकुलम संस्कृत विद्यालय द्वारा होगा। धाम परिसर में सांकेतिक पौध रोपित कर बरसात में षिवगंगा तालाब व बकुलाही नदी के किनारे व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरूवात होगी। साथ ही जन सहयोग तथा लोक भागीदारी व सरकार के सहयोग से पुनरोद्धारित बकुलाही नदी की प्राचीन 21.4 किमी0 धारा को सदानीरा रखने हेतु साझा श्रम व संसाधन से डायवर्जन बांध बनाने पर विचार कर पहल होगी। यह जानकारी देते हुए भयहरणनाथ धाम के महासचिव व बकुलाही नदी पुनरोद्धार अभियान के संयोजक समाज शेखर ने बताया कि धाम में प्रतिवर्ष की भांति पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। कार्यक्रम की शुरूवात अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल के संयोजन में प्रकृति महायज्ञ से होगी। तदोपरान्त आगामी बरसात में धाम परिसर, षिवगंगा तालाब व बकुलाही नदी के किनारे व्यापक पौधरोपण हेतु सांकेतिक पौध रोपण होगा। साथ ही बकुलाही नदी के अवषेष सरकारी आवष्यक कार्यों को पूर्ण कराने तथा प्राचीन पुनरोद्धारित 21.4 किमी0 धारा को सदानीरा करने हेतु मिटटी का बांध बनाकर धारा डायबर्ट करने पर विचार कर पहल होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जीत लाल पटेल विधायक विष्वनाथगंज तथा डा0 आर0 के0 वर्मा विधायक, रानीगंज होगें। विषिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापगढ रियासत के राजा अनिल प्रताप सिंह व सनातन हितकारिणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर प्रकाष सिंह प्रतिभाग करेगें।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।