Logo

टी.वी. पर दिखेंगी प्रतापगढ़ की गुरूनीश व सतनाम कौर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। आओ बनिए गुरसिखा प्यारा टीवी क्विज शो जो हर रविवार सुबह 10.30 बजे चरदीकला टाइम टीवी पर प्रसारित होने वाला, सिक्ख इतिहास सिक्खो की उपलब्धियो, गुरूवाणी की जानकारी देने वाला विश्व का प्रसिद्ध क्विज शो है। जो विश्व के 110 देशो में देखा जाता है। रविवार 27 मार्च को प्रतापगढ़ की छात्रा गुरनीश कौर सुपुत्री सरदार रविन्द्र सिंह और सरदारनी सतनाम कौर बलीपुर पंजाबी कालोनी इस प्रोग्राम में प्रश्नो का उत्तर देती नजर आयेंगी। इन्हे सिंगिंग, डान्सींग हारमोनियम, शब्द कीर्तन भजन बेहद पसंद है। जो जूम मीटिंग के जरिए कराये गए स्लेबस क्विज टेस्ट को क्वालीफाई कर इस बड़े स्टेज तक पहुंची है। गुरूद्वारा कमेटी के सौजन्य से क्वार्डिनेटर सरदार मंजीत सिंह गोविन्द व सरोज कौर ने प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुलतानपुर, बस्ती, गोरखपुर, गोण्डज्ञ, करनैलगंज आदि शहरो से भी प्रतिभागियो का चयन कर उन्हे टीवी शो में आने का मौका प्रदान कराया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रतापगढ़ के उपाध्यक्ष और आओ बनिए गुरसिख प्यारा के सेलेक्शन टीम के क्वार्डिनेटर सरदार मंजीत सिंह गोविन्द ने यह जानकारी दी और सभी से निवेदन किया कि इस रविवार 27 मार्च सुबह 10.30 बजे इस प्रोग्राम को अवश्य देखे तथा गुरनीश कौर व सतनाम कौर का हौसला बढ़ाये और अपने सगे संबंधियो को भी इस प्रोग्राम के बारे में बताये व गुरमत ज्ञान को बढ़ाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.