धूप के साथ बहने लगी गर्म हवाएं, दिक्कत शुरू
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। गर्मी में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। मौसम में तेजी से आ रही गर्माहट के कारण जहां दिक्कत बढ़ने लगी है। वही तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी लोगो को डराने लगी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप तेज होती जा रही है। साथ ही दोपहर तक गर्म हवाएं लोगो को अपने शरीर को ढकने के लिए मजबूर कर रही है। काम काज करने वाले लोगो के साथ ही स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो को भी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का आगाज देखकर आगे महीनो में आने वाली गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। सुबह के कुछ घण्टो के बाद घरो से बाहर निकलने के लिए लोगो को सोचना पड़ता है। नगर के बाजारो में दोपहर के समय अब लोगो की भीड़ कम होने लगी है। सड़को पर लोग अपने मुंह एवं हाथो को ढंककर निकलने लगे है। गर्मी के कारण अधिकांश स्कूलो में समय बदल दिया गया है जिससे बच्चो को धूप एवं लू से बचाया जा सके। सबसे ज्यादा परीक्षा देकर आने वाले छात्रो को हो रही है। वजह उनकी परीक्षा दोपहर में ही समाप्त हो रही है। ऐसे में उन्हे मजबूरी वश बाहर निकलना पड़ रहा है। गर्मी के कारण बाजारो के साथ ही शापिंग मालो में भी आने वालो की भीड़ में कुछ कमी आयी है। वही गर्मी बढ़ने के कारण शीतलता प्रदायक पेय पदार्थो की बिक्री भी बढ़ गई है।