फर्नीचर शो रूम में हुई चोरी
प्रतापगढ़।कटरा गुलाब सिंह , स्थानीय बाजार में हिंदुस्तान फर्नीचर हाउस के शोरूम में बीती रात छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।घटना की जानकारी शोरूम मालिक को आज सुबह हुई जब वह दुकान खोलने आए।सूचना मिलने पर चैकी इंचार्ज कटरा गुलाब सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया। क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी मो फरमूद उर्फ सोनू का फर्नीचर शोरूम बाजार के इंटर कॉलेज चैराहे पर है।रोज की तरह कल शाम को भी वह शोरूम बन्द करके घर चले गए थे।और आज सुबह जब दुकान खुली तो देखा कि दो बड़ी बैटरी,इन्वर्टर,स्टेबलाइजर सहित करीब पचास हजार रुपये से अधिक के समान गायब थे।घटना को अंजाम देने वाले चोर शोरूम की पिछली दीवार के सहारे छत पर चढे और सीढ़ी के रास्ते अंदर घुसकर सामान पार कर दिया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी तो हमेशा की तरह बिना प्राथमिकी दर्ज किए ही अपने तरीके से जांच करने के बहाने मामले को किनारे लगा दिया गया।