ईश्वर शरण डिग्री कालेज व एनएनएस एकेडमी ने जीता मुकाबला जूनियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जूनियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज बुधवार को पांचवा दिन रहा। जिसमें दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ईश्वर शरण डिग्री कालेज प्रयागराज ने फाफामऊ को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफामऊ ने निर्धारित 20 ओवरो में 121 रनो का स्कोर तैयार किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईश्वर शरण डिग्री कालेज प्रयागराज ने यह लक्ष्य 18.1 ओवरो में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। राज सोनकर को अच्छी गेंदबाजी के लिए विशिष्ट अतिथि धनंजय सिंह पूर्ण रणजी खिलाड़ी के हाथो मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही इसके मुकाबले में एनएनएस क्रिकेट एकेडमी ने चोपन को 1 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन ने निर्धारित 20 ओवरो में 118 रनो का स्कोर तैयार किया। जिसमें फैजल ने 31 तथा श्रीशंत ने 29 रनो का योगदान दिया। एनएनएस की ओर से साहिल ने 3 सफलता अर्जित की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएनएस ने यह लक्ष्य मात्र 16.2 ओवरो में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद विकास पाल को डा. शफीक के हाथो मैच आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच से पूर्व रोशनलाल उमरवैश्य वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने खिलाड़ियो परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर आदित्य शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, अनिल ओझा आदि उपस्थित रहे। कल प्रतियोगिता में चोपन बनाम बनारस व रायबरेली बनाम सुल्तानपुर के मध्य खेला जाएगा।