सडक सुरक्षा के तहत जनपदीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
प्रतापगढ़। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एमडी पीजी कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तीन महाविद्यालयों की 18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली, पोस्टर तथा पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। साकेत गर्ल्स पीजी कॉलेज की बी एड की छात्रा शालिनी पांडे को उत्कृष्ट पोस्टर पर प्रथम, एमडी पीजी कॉलेज की बीकॉम भाग एक की छात्रा पूनम यादव को उत्कृष्ट रंगोली के लिए द्वितीय तथा बीकॉम भाग तीन की छात्रा सुरभि मिश्रा को बेहतरीन पोस्टर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त साकेत गर्ल्स पीजी कॉलेज की बुशरा खान एवं चंदा तथा एमडीपीजी कॉलेज की मानसी जायसवाल एवं तृप्ति सिंह तथा पीबीपीजी कॉलेज की जुबेरिया रईस को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में स्थान पाने के लिए छात्राओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ मायाशंकर, डॉ सी एन पांडे,डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र,डॉ प्रमथेश पांडे,डॉ बलराज मिश्र शामिल रहे। प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए एमडी पीजी कॉलेज के जन सूचना अधिकारी डॉ सी एन पांडे ने बताया कि 18 फरवरी को पीबी पीजी कॉलेज में लेखन तथा 19 फरवरी को साकेत पीजी कॉलेज में क्विज की प्रतियोगिता होगी। तीनों ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 20 फरवरी को अफीम कोठी में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।