Logo

समाधान दिवस पर 33 शिकायतों में 17 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों को सुना
शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी शनिवार को समाधान दिवस के अवसर थाना झूंसी पहुंचकर लोगो की जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना झूंसी में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सरायइनायत तथा थाना सरायममरेज पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। इस अवसर पर थाना सरायममरेज में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर उभय पक्षों को सुनते हुए पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
Leave A Reply

Your email address will not be published.