Logo

अमित जोगी एवं उनकी पत्नी ऋचा जोगी भाजपा में शामिल हो जाएं- मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मरवाही। मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। वहीं पार्टियों के बीच जुबानी हमलों का सिलसिला अब भी जारी है। मरवाही उप-चुनाव में भाजपा और JCCJ के गठबंधन को लेकर प्रभारी जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि- ‘आज मतदान है और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम में कांग्रेस की जीत होगी।’
उन्होंने आगे कहा- ‘भाजपा का जोगी परिवार से समर्थन लेना चुनाव हारने की सबसे बड़ी भूल साबित होगी। चुनाव परिणाम आने पर दोनों पार्टी को एक-दूसरे के समर्थन का पछतावा होगा। मरवाही चुनाव में जोगी परिवार के लिए कोई सहानभूति नहीं है और बचे कूचे लोग भी कांग्रेस में आ चुके हैं। उनकी पार्टी में अब कोई बचा नहीं और पार्टी का अस्तित्व भी समाप्त हो चुका है।’
मरवाही उप-चुनाव प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि- परिणाम में भाजपा से 20 प्रतिशत से अधिक वोटों से कांग्रेस की जीत होगी। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी को भाजपा जॉइन करने की सलाह भी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.