57 स्थानो पर 4622 को लगा टीका
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में आज गुरूवार का 57 स्थानो पर 4622 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। इसमें विशेष 12-14 वर्ष 1037, 15-17 वर्ष 503, बूस्टर डोज 17 एवं 18 प्लस 3065 लोग शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज 1486 सैम्पल टेस्ट किए गए। इसमें सिर्फ एक कोरोना पाजिटिव केस मिला। जिले में इस समय दो एक्टिव केस है। इसमें एक केस होम आइसोलेशन मंे है।