Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

मार्ग दुर्घटना में मेडिकल स्टोर संचालक का पैर टूटा

बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत रखहा बाजार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक का पैर टूट गय तथा गंभीर चोट आ गई। उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिल कालेज ले जाया गया है। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वीरमऊ विशुनदत्त निवासी मंगला पाण्डेय 55 ने रखहा बाजार में मेडिकल स्टोर खोल रखा है। वह आज सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से साइकिल द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने रखहा बाजार जा रहा था। उसी समय रखहा बाजार के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया। इससे मंगला पाण्डेय का पैर टूट गया तथा गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद चालक अपने वाहन समेत फौरन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही घायल को इलाज के लिए निजी वाहन से राजकीय मेडिकल कालेज ले गए। वहां पर उन्हे भर्ती करके इलाज कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.