Logo

आबादी की जमीन पर 50 वर्ष से रह रही गरीब महिला का कब्जा हटाकर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है अवैध निर्माण

फूलपुर (प्रयागराज ) I  बहरिया थाना के सिकंदरा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पतुलकी निवासी मो. नईम 50 वर्ष पूर्व से आबादी की जमीन पर कब्जा बनाए रखें था कि गांव के दबंग किस्म के व्यक्तियो द्वारा जबरन ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे है। जिस जमीन पर मोहम्मद नईम पचासों वर्ष पूर्व से काबिज था |गांव के ग्राम प्रधान आज तक उस गरीब महिला को एक विश्वा भी पट्टा नहीं दिए।जबकि गांव के प्रत्येक आदमी ग्राम सभा आबादी बंजर की जमीन पर कब्जा है! ग्राम प्रधान द्वारा जिसके पास जमीन थी उसी को पट्टा किया गया।जो जांच का विषय है |मोहम्मद नईम के पास ना तो रहने के लिए जमीन है ना तो खेती बारी करने के लिए जमीन है बेचारा किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का जीवन यापन कर रहा था। उसी जमीन पर भूमाफिया की नजर पडी़ तो वह खरीदने की बात कहने लगे! मोहम्मद नईम ने कहा कि इस जमीन से मेरे बच्चों का भरण पोषण और गुजारा हो रहा है मैं इस जमीन को भला बताओ कैसे भेज सकता हूं। यह बात सुनकर भूमाफिया को अपनी तौहीनी समझ में आयी और जबरन शोरेपुस्ती के दम पर कब्जा करना प्रारम्भ कर दिया |आरोप है कि आबादी की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन पक्का निर्माण किया जा रहा है लेकिन न तो पुलिस विभाग एक्शन ले रही है और ना ही राजस्व विभाग के लेखपाल ले रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है की भू माफियाओं का ही बोलबाला है |मोहम्मद नईम व उसके बीवी बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। और वह रो रो कर चीख रही है और चिल्ला रही है कि सरकार व प्रशासन के लोग हमारी मदद करें। और भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करें। भू माफियाओं द्वारा मोहम्मद नईम व महिला को फर्जी मुकदमा मे फंसाने की धमकी भी दी गयी है |
Leave A Reply

Your email address will not be published.