इण्टर कालेज के सचिव के निधन पर शोक
कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़। अमर जनता इंटर कालेज के सचिव बनारसी लाल अग्रहरि की हृदय गति रुक जाने से आज सुबह मृत्यु हो गई ।बनारसी लाल अग्रहरि पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा सरयभूपति , पूर्व अध्यक्ष अग्रहरि समाज कटरा गुलाब सिंह ,रामलीला कलाकार कटरा गुलाब सिंह के थे, दुख की घड़ी में बाजार के प्रमुख व्यवसाई ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ,भयहरणनाथ धाम के सचिव डा समाज शेखर ,विश्वनाथ गंज विधान सभा विधायक डा आर के वर्मा ,अमर जनता इंटर कालेज के अध्यापक ,प्रधानाध्यापक ,मैनेजर ,आदि प्रधान , बी डी सी आदि सैकड़ों लोग सामिल थे।