Logo

ग्रापए के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबूबालेश्वर लाल जी की 34 वीं पुण्यतिथि के मनाई गई

कौंधियारा, प्रयागराज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबूबालेश्वर लाल जी  की 34 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बारा प्रयागराज के संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि घूरपुर के सोना गेस्ट हाउस में मनाई गई। जिसमें संगठन के संस्थापक सदस्य रहे संगठन के जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ कुशवाहा के द्वारा प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर के अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद संगठन के जिला उपाध्यक्ष डॉ लालचंद पटेल जिला महामंत्री दिलीप केसरवानी जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद बाबू व तहसील अध्यक्ष पिंटू सिंह के साथ-साथ तहसील इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर सभी ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कीया। इस मौके पर संस्थापक सदस्यों में शामिल शोभनाथ कुशवाहा के द्वारा संगठन की स्थापना वह उद्देश्यों के बारे में सभी लोगों को बताया और उनके द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी पत्रकारिता जगत व पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले ग्रामीण पत्रकारों के गांधी के रूप में माने जाते हैं। इसलिए उनके पुण्यतिथि को अन्य संगठनों को भी मनाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन उपस्थित पत्रकारों में तहसील इकाई के संरक्षक मोहम्मद अली भैयन, विनय विश्वकर्मा, शिवाकांत पटेल, सतीश कुशवाहा, रोहित शर्मा, रामबाबू पटेल, बंसीलाल, राकेश पटेल, विवेक अग्रहरी, बलबीर सिंह पटेल, भूषण सिंह पटेल, रमेश सिंह पटेल,विनोद शुक्ला, अमर सिंह पटेल, छेदी लाल साहू, आलोक गुप्ता, राजू सिंह, राजेश सोनकर, दीपक केसरवानी, आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.