विक्षिप्त वृद्व की मिली लाश
प्रतापगढ़। आज प्रातः समय 06ः30 बजे थाना कन्धई पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम सरसीखाम नहर पुलिया में एक पुरुष शव मिलने की सुचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो जांच से पाया गया कि रामबरन वर्मा पुत्र स्व0 रतन लाल वर्मा उम्र करीब 80 वर्ष नि0 गोपालपुर सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ जो अपने लड़के ननकू वर्मा की ससुराल नि0 ग्राम दरछुट, मजरा गुलरा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ आये थे जो मानसिक विक्षिप्त भी थे और उनका इलाज भी चल रहा था। बीती रात्रि समय करीब 08ः00 बजे घर से बिना बताये निकल गये और आज सुबह सरसीखाम नहर पुलिया में मृत पड़े मिले, परिजन मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।’