Logo

जल जमाव से कजंगाव बाजार बना नरक

जौनपुर। सरकार  द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को कजगांव बाजार कई वर्षों से मुंह चिढ़ा रहा है । वजह   उक्त बाजार की नालियां जगह-जगह टूट जाने से पूरे बाजार के गन्दा पानी से जल- जमाव के कारण नारकीय बना हुआ है । सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव बाजार में नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले गन्दे पानी से सिरकोनी- रसैना मार्ग पर कजगांव नई बाजार चैराहा, पुरानी बाजार व पानी टंकी चैराहा पानी से डूबा हुआ है जल निकासी के अभाव के कारण उक्त चैराहा झील में तब्दील हो गया है । जिससे राहगीरों को आवागमन का भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । चैराहे के आस-पास रहने वाले लोगों का बुरा हाल है ।  जल जमाव के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है बताया जाता है कि शासन- प्रशासन के साथ-साथ सांसद, विधायक,ग्राम प्रधान द्वारा   जल-जमाव के निवारण के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा हैं जिससे ग्रामीणों में रोष है कजगांव बाजार के लोगों ने उक्त जल-जमाव की तरफ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल जगह-जगह टूटी हुई नालियों को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.