कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मृतक अमित मौर्या के परिजनों से मुलाकात किया
अयोध्या। बछडा सुल्तानपुर निवासी अमित मौर्या ने जमीनी विवाद को लेकर पुलिस व कानून व्यवस्था से परेशान होकर एक वीडियो बनाकर दिनांक 20 मई को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया उक्त घटना को संज्ञान में लेकर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अकबर अली के नेतृत्व मे मृतक के परिजनों से मुलाक़ात करने मृतक के आवास पर भेजा मृतक के आवास पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय अमित मौर्या को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं पीड़ित परिजनों को ढांढस बांधते हुए घटना की पूर्ण जानकारी ली और पार्टी की तरफ से हर संभव मदद व न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया। उक्त घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से मांग किया तत्काल उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच करा कर दोषियों को कड़ा से कड़ा दंड एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाए जाने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से राम नरेश मौर्या,उमेश उपाध्याय,रामनाथ शर्मा,संदीप यादव रीशू,राम चरित्र मौर्या,अखिलेश गौतम,कुलदीप गौतम,निरंकार मौर्या आदि मौजूद रहे।