Logo

लॉकडाउन में सैकड़ों जरूरतमंदों के दरवाजे पर आंस बनकर पहुंची समाजसेवी मनीषा पांडे

सुल्तानपुर। जहां पंचायत चुनाव के बाद लगभग प्रत्याशी व समाजसेवी अपने घरों में बैठ गए हैं वही कुड़वार के चन्द्रकला निवासी मनीषा पांडे निरंतर क्षेत्र में निकल कर लोगों की सेवा का काम कर रही है । यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट की सचिव मनीषा पांडे अपने परिवार के सदस्यों  के साथ क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है । आज क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर राशन किट उपलब्ध कराया है । यहां बातचीत में उन्होंने बताया उनके ससुर श्री नारायण पांडे की प्रेरणा से उनकी समाज सेवा के सपने को नई पहचान मिली । परिवार के सहयोग से वह समाज में अपने सेवा भाव को लेकर पहुंची । क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के लिए उन्होंने इस ट्रस्ट का गठन किया है । वह लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करती रहेंगी । उन्होंने अब तक लगभग 225 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा हम पंचायत चुनाव में जनता के बीच में गए और हमने उनसे उनके सुख-दुख में खड़े होने का वादा किया । हमने उनकी जरूरत को यथासंभव पूर्ण कराने का भी संकल्प लिया था । आज लॉकडाउन में गरीब परिवारों की रोटी रोजी छिन गई है । कोरोना महामारी के कारण लोगों के काम धंधे ठप हो गए । दिहाड़ी करने वाले मजदूर , पटरी गुमटी के दुकानदार , गांव देहात में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी चलाने के लिए प्रतिदिन जूझते हुए लोग आज हताश और निराश बैठे हैं । छोटे-छोटे बच्चे भोजन की आस में परिवार के मुखिया का मुंह निहारते आप को दिख जाएंगे । हम सब का फर्ज है जरूरतमंदों की इस महामारी काल में जरूरतें पूरी कर सके ।  गरीब पीड़ित शोषित व परेशान व्यक्ति के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं । मनीषा पांडे ने कुड़वार ब्लाक के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को 10  किलो की राशन की किट उपलब्ध कराई । उन्होंने सभी से सरकार द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन करने , घर में सुरक्षित रहने , बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने व 2 गज की दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की । यहां क्षेत्र वासियों का कहना है चुनाव के दौरान दर्जनों लोग आकर तरह-तरह का वादा कर गए । लेकिन मनीषा पांडे चुनाव में पराजित होने के बाद भी क्षेत्र में लोगों के सुख दुख में शामिल हो रही हैं यही असली नेता व समाजसेवी हैं । राशन किट के पैकेट पाकर सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों ने उन्हें ढेर सारी दुआएं दी और ईश्वर से लंबी उम्र की प्रार्थना की । मनीषा पांडे के साथ क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.