Logo

दवा लेने बाजार गई किशोरी की अपहरण परिजनो ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दांदूपुर पड़ान से रानीगंज अजगरा बाजार गई किशोरी का अपहरण हो गया। पीड़ित परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दांदूपुर पड़ान निवासी अनिल की पत्नी विमला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी सेजल 17 मंगलवार को एक क्लीनिक से दवा लेने रानीगंज अजगरा बाजार गई थी। वह क्लीनिक से दवा लेकर लौटने लगी तो एक युवक ने उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। किशोरी जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनो को चिन्ता होने लगी। साथ ही उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच आरोपी ने परिजनो के पास फोन करके बताया कि उनकी बेटी मेरे पास है। परिजन उसके पास दुबारा फोन करने लगे तो उसका स्विच आफ बताने लगा। इससे परिजन अपहरण व अनहोनी की आशंका से रोने बिलखने लगे। पीड़िता की मां ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही मामले की जांच करके बेटी की बरामदगी की मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.