वरिष्ठ पत्रकार का निधन
पट्टी, प्रतापगढ। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गिरजा शंकर पाठक का यश आर एन हॉस्पिटल प्रयागराज में शाम 4 बजे निधन हो गया। क्षेत्र के डडवा महोखरी गांव निवासी गिरजा शंकर पाठक कई दशकों से तहसील मुख्यालय पर विभिन्न समाचार पत्रों के रिपोर्टर थे वर्तमान में पीआई न्यूज चैनल के वरिष्ठ संपादक भी थे। उनकी तबीयत सप्ताह भर पूर्व खराब हो गई थी बुखार एवं सांस फूलने की दिक्कत उनको आ रही थी। तकलीफ अधिक बढ़ जाने पर उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें अगले दिन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया था तब से उनका इलाज चल रहा था। वह वेंटिलेटर पर थे शुक्रवार की शाम 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली वरिष्ठ पत्रकार की मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई। स्थानीय पत्रकारों ने उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है ।