Logo

विजय जूलूस निकलाने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम अतरौरा मीरापुर में ग्राम प्रधान व बीडीसी पद के विजयी प्रत्यासियों द्वारा लगभग 50 व्यक्तियों के साथ चुनाव जीतने की खुशी में विजय जूलूस निकाला गया जो कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। इस सम्बन्ध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0- 92,21 धारा 188, 269, 270 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा श्री अमर नाथ राय मय हमराह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01. जियालाल निषाद पुत्र राम अवध निषाद नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,02. हरिशंकर पुत्र महन्तू निषाद नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,03. सम्पत्ति पुत्र राम खेलावन नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,04. सुरेश उर्फ बिक्की पुत्र सम्पत्ति निषाद नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ,05.अमर बहादुर पुत्र राम जियावन निषाद नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,06. श्याम राज निषाद पुत्र बीपत निषाद नि0 अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताये गये।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.