बीडीसी प्रमाण पत्र छीनने की शिकायत
मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोसाई पुर की नवनिर्वाचित बीडीसी कमला देवी पत्नी जगत बहादुर ने दबंग पर जबरन जीत का प्रमाणपत्र छीनने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत थाने में तहरीर देकर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में पीड़ित कमला देवी का आरोप है कि वह चुनाव में बीडीसी चुनी गई है। चांद पुर निवासी एक दबंग आज उसके घर पहुंचा। साथ ही ब्लाक प्रमुख चुनाव मे समर्थन देने को कहा। उसने बीडीसी जीत का प्रमाण पत्र देखने के बहाने जबरन छीन लिया तथा वापस चला गया। आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से मामले की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है।