चक्कारी भीत गांव में नहीं हुई थी फायरिंग व बमबाजी – एएसपी
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान यूपी पुलिस चौकसी तो करती नजर आयी लेकिन कहीं न कहीं उपद्रवियों ने पुलिस के सुरक्षा तंत्र में सेंध लगा दी लेकिन चुनाव में शिकस्त के मुहाने पर खड़ी महिला प्रत्याशी सायरा बानो के पति व जेठ निसार अहमद कथित समर्थक व उपद्रवियों के साथ विजयी प्रत्याशी किताबुल निशा के घर में घुस कर जमकर तांडव मचाया जिसकी स्थानीय पुलिस की जांच में पुष्टि भी हो चुकी है लेकिन उपद्रवियों के खेमें में एक तथाकथित पत्रकार की भूमिका भी सामने आयी है । विजयी प्रत्याशी किताबुल निशा की तहरीर की माने तो उपद्रवियों ने मानवता को शर्मशार करने की हदें पार कर दी , उपद्रवियों ने पीड़ित विजेता महिला के कपड़े तक को फाड़ डाला ऐसा तहरीर में भी पीड़िता द्वाराआरोप लगाया गया है । पीड़िता द्वारा घटना की स्थानीय थाने पर लिखित सूचना भी दी गयी लेकिन थाने पर तहरीर लेने को कोई भी मातहत राजी नहीं हुए । बताते चलें की बीते दिनों चक्कारी भीत में हुए तांडव मामलें पर सीओ बल्दीराय ने तत्काल प्रभाव से खंडन करते हुए किसी भी फायरिंग व बमबाजी से साफतौर पर इंकार कर दिया था जिसकी पुष्टि आज अपर पुलिस अक्षीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आखिरकार कर ही दिया । फिलहाल पुलिस के स्थानीय अफसर से लेकर उच्चाधिकारियों ने चक्कारी भीत काण्ड पर डे टू डे मॉनिटरिंग करते हुए सफल अनावरण का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं तो वहीं पीडिता की तहरीर पर भी पुलिस गहन अध्ययन करती नजर आ रही है ।