Logo

महिला का शव दफन मामले की जांच करेगें एसडीएम एवं सीओ

 प्रतापगढ़। आज जनपद के ग्राम उगापुर थाना कुंडा में महिला का शव आपत्तिजनक तरीके से दफनाने के वायरल वीडियो की जांच मौके पर जाकर की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतिका श्रीमती रजवन्ता यादव पत्नी स्वर्गीय राम शरण यादव उम्र लगभग 60 वर्ष कि मृत्यु कल दिनांक 27 ,04,21 को सायंकाल 6 बजे हुई थी। मृतिका रजवन्ता यादव अपने मायके में वर्षों से रह रही थी निसंतान है पति रामशरण की भी मृत्यु  लगभग 1 वर्ष पूर्व हो चुकी है।मृतका की बहन जसोदा पत्नी कमलेश यादव भी उसी मकान में आधे हिस्से पर रहती है। गांव वालों ने मृतका की बहन से अंतिम संस्कार के बारे में पूछा था कि उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाए खेत में अथवा गंगा जी पर पर मृतका की बहन ने कहीं ले जाने से इंकार किया कहा कि हमारे पति वह लड़के जालंधर पंजाब में मजदूरी करते हैं वह जब आ जाएंगे तब हम अंतिम संस्कार करेंगे। गांव वालों ने बताया कि कल की मिट्टीहै दुर्गंध आ रही है वैसे भी गांव में 2 लोग कोरोना से मर गए हैं। गांव वालों ने कोरोना महामारी के भय से मृतका के शव को उसी के हिस्से पर घर के सामने सहन पर ही जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर आपत्तिजनक तरीके से दफन करवा दिया गया इस घटना की सूचना ना तो मृतिका के बहन ना ही किसी गांव वाले की तरफ थाने पर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत जानकारी पर श्रीमान एसडीएम कुंडा एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी कुंडा द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई एवं मृतका की बहन आदि का बयान दर्ज किया गया। किसी को कोई आपत्ति नहीं है। इस प्रकरण की एसडीएम तथा सीओ कुंडा द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.