Logo

घर की दीवार तोड़कर समर्सिबुल पम्प चोरी

 प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पहाड़पुर में कुछ लोग एक व्यक्ति के घर की दीवार तोड़कर समर्सिबुल पम्प उठा ले गए। उसने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। मामले में पुलिस दो लोगो को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। पहाड़पुर गांव निवासी अवधेश यादव पुत्र राजाराम यादव का आरोप है कि बीती रात गांव के कुछ दबंगो ने घर की दीवार तोड़ दिया तथा अंदर घुस गए। इसके बाद समर्सिबुल पम्प खोलकर उठा ले गए। उनसे जानकारी करना चाहा तो गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.