Logo

395 संक्रमित मिले, 2741 सक्रिय केस

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में कोरोना कहर लगातार बढ़ रहा है। बुद्धवार को भी 395 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह जिले में कुल 2741 सक्रिय केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 41 तथा अन्य चिकित्सालय व अवेटेड फैसिलिटी में 281 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 2419 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 10330 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें से 7500 लोग स्वस्थ हो चुके है। बुद्धवार को जांच के लिए 3975 लोगो का सैम्पल लिया गया। जबकि 603 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 395 लोग संक्रमित मिले है। इसी तरह ट्रनेट जांच में 34 तथा एण्टिजन जांच में 162 लोग संक्रमित मिले है। आरटीपीसीआर में 199 लोग संक्रमित मिले। जिले में इस समय 1475 हाटस्पाट क्षेत्र है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या 1217 है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.