अनियंत्रित बाइक पेड़ से भिड़ी, बेटे की मौत, पिता जख्मी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोलानी मंे अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक चला रहे बेटे की जहां मौत हो गई। वही पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर रूप में इलाज के लिए जिला अस्पताल से एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज ले जाया गया है। उधर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गांव दुकरा मदहा निवासी अयोध्याा प्रसाद 55 आज सुबह अपने बेटे रंजीत 25 के साथ बाइक पर बैठकर मां बेल्हा देवी दर्शन पूजन करने आए थे। यहां से अपरान्ह करीब डेढ़ बजे दोनो पुनः बाइक से घर जाने लगे। जब वे मोलानी गांव के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक चला रहे रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगो ने एम्बुलेन्स बुलाकर दोनो को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां चिकित्सको ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि अयोध्या प्रसाद की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरो ने प्रयागराज रेफर कर दिया। उधर दीवानगंज पुलिस चैकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर घायल अयोध्या प्रसाद की हालत अभी गंभीर बतायी जा रही है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।