जमीनी विवाद में महिला को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव हण्डौर में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला को पीटकर घायल कर दिया। साथ ही जानलेवा धमकी भी दी। पुलिस ने मामले मंे तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। हण्डौर गांव निवासी कन्हई की पत्नी सुषमा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार को सुबह 8 बजे जमीनी विवाद के कारण पड़ोस के रामसेवक सरोज पुत्र मथुरा प्रसाद, उसकी पुत्री विटोला एवं गोरई की पत्नी शीला एक राय होकर दरवाजे पर पहुंचे। साथ ही गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई करने लगे। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामसेवक समेत तीन लोगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।