लाठियों से पीटकर युवक की हत्या, साथी जख्मी पैसे के लेन-देन के विवाद में किया हमला
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वारीखुर्द में पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर एक युवक को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रठवत निवासी निर्मल पाण्डेय 35 पुत्र हरिहर पाण्डेय का गांव बारीखुर्द निवासी शीतला सरोज पुत्र रामशरण सरोज के पैसे के लेन देन को लेकर विवााद चल रहा था। निर्मल आज सुबह अपने साथी अनुराग सिंह 28 पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी लाल डिग्गी थाना नगर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर के साथ घर लौट रहा था। उसी समय जब वह गांव बारीखुर्द स्थित खेत के पास पहुंचे तो उन्हे रोककर लाठियों से हमला कर दिया। इससे दोनो जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सको ने निर्मल पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग को भर्ती करके इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने मृतक निर्मल पाण्डेय के शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।