मऊआइमा के अबूबकर का नीट में चयन, क्षेत्र में खुशी
मऊआइमा (प्रयागराज)। नगर पंचायत मऊआइमा के आजमपुर निवासी मोहम्मद सालिम के पुत्र तथा प्रसिद्ध व्यवसायी मोहम्मद मूसा के भतीजे अबू बकर ने एमबीबीएस की होने वाली परीक्षा नीट में चयनित होकर परिवार तथा म ऊआइमा कस्बा का मान बढ़ाया। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला आजमपुर निवासी मोहम्मद सालिम प्रसिद्ध व्यसायिक के पुत्र अबू बकर ने नीट की परीक्षा चौथे प्रयास में पास की तथा 615 अंक प्राप्त किया। खेलगांव से 12वीं की परीक्षा 2019 में पास कर ।अबू बकर ने कोटा राजस्थान में नीट की तैयारी की। इस सफलता पर उन्हें लोगों ने घर पहुंचकर बधाई दी जिसमें डॉ नदीम इंतखाब, आबिद लतीफ, नवेद अहमद, डॉक्टर महताब आलम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद् सालिम शैबा तथा कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।