भाषण प्रतियोगिता में आंचल तिवारी प्रथम
प्रतापगढ। जिलाधिकारी प्रतापगढ, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के नेतृत्व में चैरी चैरा जनशताब्दी समारोह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आंचल तिवारी प्रथम,विंध्यवासिनी मिश्रा द्वितीय तथा ज्योति गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ विंध्याचल सिंह ने भाषण प्रतियोगिता के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए समस्त स्टाफ की सराहना की गई तथा चयनित छात्राओं को सुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम मौर्य,श्रीमती ललिता पटेल, दीपक कुमार सिंह,राजेश कुमार,अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ तथा परीक्षार्थी उपस्थित रहे।