Logo

संदिग्ध दशा में ईट भट्ठा मजदूर की मौत ग्रामीणो में जहरीली शराब से मौत होने की चर्चा

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सरायदेवराय में संदिग्ध दशा में एक ईट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। क्षेत्र में व्याप्त चर्चाओ पर गौर करे तो लोग जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे है। घटना स्थल क्षेत्रीय विश्वनाथगंज विधायक डा. आर.के. वर्मा का पैतृक गांव भी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रान्त का रहने वाला रोहित उर्फ सोनू 35 पुत्र धनीराम यहां गांव सरायदेवराय स्थित लालजी सिंह के ईट भट्ठे पर मजदूरी तथा ईट पथाई का काम करता था। वह बीती रात खाना खाकर सो गया। आधी रात उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे इलाज के लिए स्थानीय डाक्टर के पास ले जाया गया। जब उसे आराम नहीं हुआ तो भट्ठा मालिक लालजी सिंह उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्थित प्रीती नर्सिंग होम ले गए। वहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव लेकर लोग वापस चले आए। मजदूर के मौत की जानकारी होने पर स्थानीय लोग जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताने लगे। इसकी सूचना आबकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को दी गई सूचना पाकर आबकारी विभाग के लोग पहुंचे तथा जांच करके बिना कुछ बताए चले गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची जिससे जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसे में पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगो के मुताबिक 9 मार्च को सरायदेवराय निवासी लालाराम मुसहर की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। इसी गांव में 10 मार्च को लालाराम के छोटे भाई हुबलाल मुसहर की भी मौत हो गई। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इसी गांव में 10 मार्च को ही गुड्डी सरोज की भी मौत हो गई। जबकि आज रोहित की जान चली गई। खास बात यह है कि सभी मृतक ईट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। लोग शंका जता रहे है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। जबकि यह घटना क्षेत्रीय विधायक के पैतृक गांव में हुई है। बताया जाता है कि आबकारी विभाग इसकी जांच में जुटा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.