Logo

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत घाट पे हाट कार्यक्रम के अंतर्गत हौदेश्वर नाथ घाट पर गंगा दूतों के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रतापगढ़। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत  विकास खंड कुंडा के हौदेश्वर नाथ गंगा घाट के किनारे  जिला  युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान आदेशानुसार जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव के मार्गदर्शन में गंगा दूत अजय कुमार मौर्य  की अध्यक्षता ‌में यूनानी योग टीचर कुमारी दीप्ती सिंह, शिव पूजन प्रजापति के द्वारा गंगा  दूतों स्पेयर हेड के सदस्य और बाल गंगा दूतों  को घाट के किनारे योग कराया गया जिसमे अनलोम बिलोंम,कपाल भांति सूर्यासन, ताड़ासन,और अन्य योग के बारे में जानकारी दी और नियमित योग करने के फायदे को विस्तार से चर्चा की  उसके तत्पश्चात सभी गंगा भक्तो के द्वारा मां गंगा की स्वच्छता अविरलता को ध्यान में रखते हुए घाट की सफाई की गई जीवन दायनी मां  गंगा की स्वच्छता की शपथ अजय कुमार द्वारा दिलाई गई कार्यक्रम में घाट के पुजारी श्री रोहित कुमार  तिवारी,वैभव मौर्य,प्रीति ,नैंसी,मुस्कान, अर्चना राहुल व अन्य गंगा दूत  बनेमऊ ,महिला मंडल युवा मंडल  के पदाधिकारी गंगा भक्तो  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
Attachments area
Leave A Reply

Your email address will not be published.