पीएम द्वारा छात्रो एवं अभिभावको संग परीक्षा पर होगी चर्चा
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयो के प्राचार्यो को अवगत कराया कि सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र के क्रम मे शिक्षा निदेशक (मा.) उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ के पत्रांक के अनुपालन में अवगत कराना है कि भारत सरकार के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रो, अभिभावको तथा शिक्षको के साथ माह मार्च 2021 के तृतीय सप्ताह में आनलाईन मोड से सम्पादित होगा। वर्णित पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु पूरे देश से 2000 प्रतिभागियो का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियो का चयन आनलाईन कम्पटीशन के माध्यम से किया जायेगा जो 18 फरवरी से 14 मार्च के मध्य आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र, शिक्षक तथा उनके अभिभावक प्रतिभाग कर सकते है। प्रत्येक प्रतिभागी को एनसीईआरटी की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियो को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रश्नो का चयन एनसीईआरटी द्वरा किया जाएगा। सामन्यता 20 से 30 छात्र प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने हेतु चयनित किये जाते है। पूर्व में जिन छात्रो द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया था उन्हे विभिन्न मीडिया चैनल द्वारा अपने कार्यक्रमो में आमंत्रित भी किया गया था। उसी प्रकार इस वर्ष भी प्रश्न पूछने वाले कतिपय छात्रो को मीडिया से वार्ता करने का अवसर प्राप्त होगा।