नवनिर्मित पंचायत भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण
भाजपा सरकार में धरातल पर हो रहा विकास : राजमणि कोल
कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के भोगन, हड़िया एवं चिराव गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने किया। लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राजमणि कोल ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा सड़कें एवं पंचायत भवनों का निर्माण करवाने का काम किया है। उनकी सरकार जो विकास किया वह अन्य सरकारों में न हुआ और न होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों एवं आम जनमानस तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर ग्रामसभा में पंचायत भवनों का निर्माण कराकर पंचायत सरकारों को बैठने एवं कार्य करने के लिए एक अच्छी और सुयोजित जगह देने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो विकास का कार्य जमीनी स्तर पर करवाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम कर रहे हैं वह अन्य सरकारों में न होकर कागजों तक ही सीमित हो जाया करती थी। चाहे कोई भी कितना क्यूं न लगा रहे किंतु आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर उनकी सरकार बनेगी और देश एवं प्रदेश का विकास होता रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी अभिनव कनौजिया, खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल, पूर्व प्रमुख रामअवध कुशवाहा, अब्यक्तराम मिश्रा, बबुआन द्विवेदी, बुद्धसेन पांडे, अनिल मिश्रा, जमुना प्रसाद मिश्र, पूर्व प्रधान भंवर सिंह, लालता प्रसाद कोल, नयन मिश्रा, पीआरओ रामाश्रय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।