Logo

झगड़े में बीच बचाव कर रहे युवक को लगी गोली, गंभीर

मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नूरपुर में झगड़े के दौरान बीच बचाव कर रहे युवक को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर देख एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। नूरपुर गांव निवासी मो. सेबू 18 पुत्र असफाक अहमद ने गांव में ही घर के पास आटा चक्की खोल रखी है। वह आज सुबह चक्की के बगल स्थित चाय की दुकान पर बैठा था। वहां दुकान पर ही गांव निवासी सोनू पुत्र महबूब भी बैठा था। उसी समय आधा दर्जन लोग चाय की दुकान पर पहुंचे तथा सोनू को पीटने लगे। सेबू बीच बचाव करने लगा। उसी समय हमलावरो ने फायरिंग कर दिय। इससे गोली सोनू के बजाय सेबू के बाये हाथ में लग गई तथा वह लहूलुहान हो गया। उधर हमलावर फौरन मौके से भाग गए। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा सेबू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। सेबू ने मामले में मो. मुहीब, मो. कैफ व मो. आबिद के खिलाफ नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.